Hindi, asked by saratroy, 9 months ago

format of notice writing in hindi​

Answers

Answered by labishbardiya14
3

Answer:

सूचना लेखन का प्रारूप

1. सबसे पहले ऊपर केंद्र में शीर्षक के रूप में 'सूचना' लिखा जाना चाहिए।

2. सूचना प्रसारित कराने वाली संस्था का नाम

3. दिनांक

4. विषय

5. सूचना का लेखन

6. सूचना देने वाले का पद

7. सूचना देने वाले का नाम

8. यदि आवश्यक हो तो सूचना देने वाले का पता

सूचना लेखन के उदाहरण - Examples of Notice Writing in Hindi

1. आपके विद्यालय के वार्षिक उत्सव में नाटक मंचन हेतु इच्छुक छात्रों को जानकारी देने हेतु एक सूचना तैयार कीजिए।

सूचना

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल

नाटक मंचन का आयोजन

दिनांक : 24/07/2019

इस विद्यालय के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय के वार्षिक उत्सव में नाटक मंचन किया जाएगा। जो भी छात्र नाटक में अभिनय करने के इच्छुक हों, वे 03 अगस्त 2019 को अंतिम दो कक्षा (Period) में स्क्रीन टेस्ट हेतु विद्यालय के सभागार में उपस्थित रहें।

राकेश कुमार

छात्र सचिव

PLEASE MARK ME AS BRILLIANIST

Similar questions