Hindi, asked by kdeepkumar882, 7 months ago

Forwarded
समस्तपद 'माता-पिता' में पूर्वपद कौन सा है?
1. माता
2 पिता
7:
Type a message​

Answers

Answered by nt1494287
4

ok pita is a crrect answer

Answered by bhatiamona
0

समस्तपद 'माता-पिता' में पूर्वपद कौन सा है?

1. माता

2 पिता

दोनों की प्रकृति समान है, इस कारण यहां पर दोनों पद पर प्रधान हैं और कोई भी पूर्व पद नहीं है।

माता -पिता = माता और पिता

समास का नाम = द्वंद्व समास

समस्त पद माता-पिता में कोई भी पूर्व पद नहीं है। इस पद में दोनों पद समान है. क्योंकि समस्त पद में माता-पिता द्वंद समास आता है।

द्वंद्व समास में दोनों पद प्रधान होते हैं तथा उनके बीच में ‘और‘ ‘अथवा‘ ‘या’ ‘एवं’ जैसे योजक चिन्ह लगते हैं। समस्त पद माता-पिता का समास विग्रह होगा।

(समस्त पद) =दो या दो से अधिक शब्द को मिलाकर बने नए शब्द को समस्त पद कहते हैं| समास की प्रक्रिया से बनने वाले शब्द को समस्त पद कहते हैं|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2795033

Asha ko langh kar gaya hua ka samast pad?

Similar questions