Hindi, asked by ipsitsharma9398, 1 year ago

Four types of pollution in hindi

Answers

Answered by anmol962810
16
वायु प्रदूषण

जल प्रदूषण

ध्वनि प्रदूषण

भूमि प्रदूषण
Answered by Priatouri
9

वायु प्रदूषण , जल प्रदूषण , ध्वनि प्रदूषण , भूमि प्रदूषण |

Explanation:

प्रदूषण की समस्या आधुनिक विश्व में बहुत गहन समस्या बनकर उभर रही है। प्रदूषण मानव द्वारा वातावरण को प्रदूषित करने से होता है। पर्यावरण प्रदूषण में मानवों का बहुत अधिक योगदान रहा है।पर्यावरणीय प्रदूषण मुख्यतः चार रूपों में पाया जाता है जिन्हें हम वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और भूमि प्रदूषण के नाम से जानते हैं।

वायु प्रदूषण के प्रमुख कारक वाहनों से निकलने वाला धुआं और फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं होता है। जल प्रदूषण के मुख्य कारक फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकल और मानव द्वारा जल में मिलाए जाने वाली अशुद्धियां होती है।

ध्वनि प्रदूषण में विभिन्न मशीनों के चलने से उत्पन्न होने वाली ध्वनियां एक महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। भूमि प्रदूषण में लोगों द्वारा घर का कचरा सड़क पर काटने और विभिन्न प्रकार का कूड़ा करकट फैलाने का योगदान होता है।

और अधिक जानें:

पेड़ लगाओ धरा बचाओ निबंध  

https://brainly.in/question/10222066

Similar questions