France कौन सा वर्ग सभी करो का अदायगी करता था
Answers
¿ फ्रांस (France) में कौन सा वर्ग सभी करों की अदायगी करता था।
✎... फ्राँस में तीसरा वर्ग सभी तरह के कर चुकाता था। यह तीसरा वर्ग तृतीय स्टेट के नाम से जाना जाता था। इस तीसरे वर्ष में फ्रांस की लगभग 94% जनता आती थी। फ्रांस का समाज तीन वर्गों में विभाजित था, जोकि पादरी वर्ग, कुलीन वर्ग और तृतीय वर्ग होते थे।
पादरी वर्ग और कुलीन वर्ग को बहुत से करों में छूट मिल जाया करती थी। जबकि तृतीय वर्ग को सभी तरह के करों को चुकाना पड़ता था।
फ्रांस की 94% जनता तृतीय वर्ग की थी जिसमें सामान्य लोग जैसे कि साहूकार, दस्तकार, शिल्पकार, मजदूर, किसान, चिकित्सक, गायक, कलाकार, व्यापारी आदि होते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
1789 फांस के राजा ने एस्टेट जनरल की मीटिंग कियों बुलाई गई थी
https://brainly.in/question/19288017
तृतीय स्टेट के लोगों ने क्या मांग रखी थी यह मांग वर्तमा न सामाजिक और राजनीतिक स्थिति से किसी से किस प्रकार संबंधित है।
https://brainly.in/question/19300747
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank me