France ke do mahilao kalbo ke naaam
Answers
आपने पूछा है कि फ्रांस की क्रांति में महिलाओं की भूमिका बताएं तो इसका जवाब है कि फ्रांसीसी क्रांति थी उसमें प्रारंभ में तो महिलाओं को दोयम दर्जे की नागरिकता या दोयम दर्जे का नागरिक समझाया था उन्हें किसी भी महत्वपूर्ण कार्य में कोई बराबरी का हक प्राप्त नहीं था और उनसे केवल घरेलू काम का या घरेलू नौकरी तथा फल फूल बेचने या सब्जी बेचने का काम कराया तथा उन्हें मताधिकार का अधिकार प्राप्त नहीं था उन्हें शिक्षा का अधिकार प्राप्त नहीं था तथा उनकी मर्जी से कोई भी इसी प्रकार का कार्य नहीं हो सकता था वह पूर्णता पुरुषवादी समाज की गुलाम थी या उन्हें विषय वस्तु समझाता जाता था एक उपयोग करने की केवल विषय वस्तु लेकिन उन्होंने इस क्रांति के माध्यम से या क्रांति में भाग लेने के लिए अपने आप को शत-शत बनाया फ्रांसीसी महिलाओं ने और वहां एक भूमिका रही कि वहां महिलाओं के खिलाफ बनाए गए जिसमें कि लगभग 1 लोग महिलाओं के कदमों की संख्या 60 थी उनमें से एक प्रमुख और प्रसिद्ध क्लब था जिसका नाम था द सोसाइटी ऑफ रिवॉल्यूशनरी एंड रिपब्लिक बोन क्लब यह बहुत ही प्रसिद्ध क्लब था और इसके द्वारा महिलाओं की मौत उनकी स्थिति में सुधार हुआ और उन्हें बराबरी का हक दिया जाने लगा और इसके द्वारा उन्हें शिक्षा का अधिकार हुआ उनकी इच्छा के विरुद्ध उनकी शादी नहीं होती थी तथा इसके अलावा 1946 में उन्हें मताधिकार मिला इस प्रकार रोल में पुरुष समाज से कंधे से कंधा मिलाकर अपनी फ्रांसीसी क्रांति में पूर्ण योगदान दिया और वह एक उनकी बराबरी का नागरिक बनकर समाज के विकास में योगदान देने लगे धन्यवाद