Hindi, asked by anita4669, 1 month ago

friend ka invition summer vacation

Answers

Answered by prakashakash802
0

Answer:

240-माडल टाऊन

अमृतसर।

14 मार्च, 20...

मेरे प्यारे मुकेश,

आशा है कि तुम ठीक-ठाक होगे। गर्मी की छुट्टियां आने वाली हैं। मेरे रिश्तेदार जिसे तुम जानते हो वह भी करनाल से आ रहा है। तुम जानते ही हो कि अमृतसर पंजाब के तीन मुख्य शहरों में से एक है। यह बहुत ही साफ सुथरा शहर है। सड़कें चौड़ी तथा कम भीड़ वाली हैं। इसके अतिरिक्त यहां स्वर्ण मन्दिर बहुत प्रसिद्ध है। लोग पास तथा दूर-दूर से यहां आते हैं।

मुझे यकीन है कि हम एक-दूसरे के साथ का लुफ्त उठाएंगे। हम अमृतसर के आसपास के गुरुद्वारों में भी जाएंगे। तुम्हें जलियांवाला बाग भी देखने को मिलेगा। तुम अपनी किताबें भी साथ ले आना। हम मेरे रिश्तेदार जो कि एक कम्प्यूटर इंजीनियर हैं उसकी सहायता भी ले लेंगे। मेरे माता-पिता को भी तुम्हारे आने की बहुत खुशी होगी। अपने आने की सूचना मुझे लिखना। प्रेम सहित।

तुम्हारा मित्र,

दविन्द्र सिंह

Similar questions