Hindi, asked by priyankamam, 11 months ago

Friend ko apne birthday par nimantran ke liye patra

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

प्रिय अनुराग

आशा करता हूं तुम ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे। मेरा यह पत्र लिखने का आशय है , तुम्हें आमंत्रित करना । दरअसल तुम्हें यह बात पता होगी कि 3 दिनों पश्चात मेरा जन्मदिन आने वाला है । जिसके लिए मेरी साल भर की इच्छा तुम्हारे पीछे टिकी हुई है । कि मैं इस साल का जन्मदिन तुम्हारे साथ ही मनाऊंगा।

इसलिए मैं पत्र लिख रहा हूं , तुम मेरे जन्मदिन पर परसों आ रहे हो । मैं कोई बहाना नहीं सुनना चाहता । तुम परसों सुबह के बस से आ जाना । मैं तुम्हें बस से घर तक ले आऊंगा । तुम्हें यह आने और यहां से जाने में कोई परेशानी नहीं होगी । बस बस तुम परसों आने के लिए मत भूलना। हमें तुम्हारा इंतजार रहेगा ।

तुम्हारा परम मित्र

बिट्टू

Answered by roygunjan07
0

Answer:

प्रिय अर्जुन

आशा करता हूं तुम ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे। मेरा यह पत्र लिखने का आशय है , तुम्हें आमंत्रित करना । दरअसल तुम्हें यह बात पता होगी कि 3 दिनों पश्चात मेरा जन्मदिन आने वाला है । जिसके लिए मेरी साल भर की इच्छा तुम्हारे पीछे टिकी हुई है । कि मैं इस साल का जन्मदिन तुम्हारे साथ ही मनाऊंगा।

इसलिए मैं पत्र लिख रहा हूं , तुम मेरे जन्मदिन पर परसों आ रहे हो । मैं कोई बहाना नहीं सुनना चाहता । तुम परसों सुबह के बस से आ जाना । मैं तुम्हें बस से घर तक ले आऊंगा । तुम्हें यह आने और यहां से जाने में कोई परेशानी नहीं होगी । बस बस तुम परसों आने के लिए मत भूलना। हमें तुम्हारा इंतजार रहेगा ।

तुम्हारा परम मित्र

उज्ज्वल

Similar questions