Hindi, asked by Ismailshaik7892, 9 months ago

friendship poem in hindi

Answers

Answered by pp0ppp
0

Answer:

this is the answer of above question.

mark as brainliests answer....

Attachments:
Answered by Anonymous
0

दोस्ती तो बस एक नाम है

कुछ पल की बातें, जब हम दोनों मिले

कैसे दोस्ती में बदली, पता भी ना चला ।

कुछ हसाने, कुछ तराने याद आते हैं

तेरे साथ बिताए हुए सारे पल याद आते हैं।।

मेरे जीवन के सबसे अच्छे पल तब होते हैं

जब हम दोनों एक साथ होते हैं

दोनों एक दूजे को तब नाम से नहीं

अपनी अंतरात्मा से जुड़े होते हैं

हमेशा तेरे एक मेसेज का

इंतज़ार रहता है बस

फिर क्या, सब काम छोड़कर

टाइम पर तैयार रहना है बस

कभी गम वाला पल तो कभी ख़ुशी होती है

जब भी हमदोनों साथ मिलते हैं

कभी खट्टी तो कभी मिट्ठी

दिल दोस्ती की बात होती है

स्कूल वाली बातों से शुरू होती है गुफ्तगू

कोचिंग वाली बातों पर खत्म होती है बात

कुछ भी कर गुजरने की हिम्मत है मिलती

जब तुम देते हो भाई जैसा हमेशा मेरा साथ

इसमें कोई शक नहीं है यार

तुझसे अच्छा कोई सिंगर क्लास में नहीं

और ये तेरे अटपटे से बेकार जोक्स

पर तेरे जैसा भाई कोई भी नहीं

हिस्ट्री के पीरियड में क्लास बंक करना

तुझे तंग करने को तेरी जूते खोलना

ये सब हमारी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग का नतीजा है

बस तू कभी साथ छोड़ने की बात ना बोलना

भले ही अब तेरी अलग स्ट्रीम है

अरे तू तो मेरे लाइफ का क्रीम है

तेरी केयरिंग, प्रोटेक्टिव नेचर और औनेस्टी

मेरे लिए तो वही है तेरी असली ब्यूटी

तेरे अन्दर छुपे सिंगर को सुनकर

मुझे भी कभी गाने को मन करता है

लेकिन तेरी बकवास डांस को देखकर

मजाक में बोला, अरे दिल नहीं भरता है

तेरे साथ बिताए हुए सारे पल की कहानी

किसी अपने दिल के करीबी को सुनाता हूं

कैसे, कहां, कब मिले और ये अटूट बंधन

क्यूं है हमारी यारी, उसे जरूर बताता हूं

तेरी रुसवाई मैं बर्दाश्त कर नहीं सकता

तुझसे दूर जाने का ग़म सह नहीं सकता

सच कहूं तो तेरे जैसा कोई मुखलिस नहीं

तेरी दोस्ती खोई तो मेरे जैसा मुफलिस नहीं

आज तुझसे ये वादा करता हूं मैं

जब तक इस दिल में जान है

साथ ना छोड़ूंगा ना कभी छोड़ने दूंगा

अपने सारे सुख दुख तुझसे शेयर करूंगा

लिखने और कहने को तो बहुत है

लेकिन सुनते सुनाते वक़्त थम ना जाए कहीं

अंत में बस यही बोलूंगा, ए मेरे बंधु

दोस्ती तो बस नाम है, तेरे जैसा कोई भाई नहीं

Similar questions