full story of अब्राहम लिंकन
Answers
Answer:
आज ही के दिन साल 1809 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का जन्म हुआ था. वो अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति थे और रिपब्लिकन पार्टी से थे. उन्हें दास प्रथा को खत्म करने और अमेरिकी गृहयुद्ध से निजात दिलाने का श्रेय जाता है. आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कई अहम बातें...
- अब्राहम लिंकन का जन्म एक गरीब अश्वेत परिवार में हुआ था और उन्हें गरीबी की वजह से कई मुश्किलों को सामना करना पड़ा.
- वे प्रथम रिपब्लिकन थे जो अमेरिका के राष्ट्रपति बने.
सफल होने के लिए अपनाएं अब्राहम लिंकन के ये विचार
- उसके पहले वे एक वकील, इलिअन्स स्टेट के विधायक (लेजिस्लेटर), अमेरिका के हाउस ऑफ् रिप्रेस्न्टेटिव्स के सदस्य थे.
- लिंकन दो बार सीनेट के चुनाव में असफल भी हुए और ऐसे ही कई चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
- उनके पिता का नाम थोमस लिंकन और माता का नाम नैंसी लिंकन था.
- अब्राहम लिंकन 1860 में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए थे.
- लिंकन शुरू से ही दास प्रथा के विरोधी थे, इसके लिए उन्हें पुरे जीवन संघर्ष भी करना पड़ा. लिंकन अपने बचे हुए समय में कानून की जानकारी प्राप्त करते थे और कुछ समय बाद उन्होंने एक व्यक्ति के साथ वकालत शुरू कर दी.
अब्राहम लिंकन से सीखें गिरकर संभलना
- उन्होंने कहा था कि, 'जब मैं कुछ अच्छा करता हूं तो अच्छा अनुभव करता हूं और जब बुरा करता हूं तो बुरा अनुभव करता हूं. यही मेरा मजहब है.'
1865 में अपनी हत्या से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने सीक्रेट सर्विसेज का गठन किया था.
- उन्होंने थैंक्सगिविंग डे को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया.
- 15 अप्रैल 1865 को उनकी मौत हो गई. एक कार्यक्रम में उन्हें गोली मार दी गई.