Hindi, asked by arhaan2257, 5 months ago

function of eye in hindi​

Answers

Answered by Rizakhan678540
2

Answer:

नेत्रों का समायोजन (Accommodation of Eyes): हमारी आँख दूर या पास की वस्तु को देखने के लिए लैस की मोटाई में परिवर्तन करती रहती है । आँख में दूरी परिवर्तन करने को जिससे वस्तु साफ दिखाई पड़े, समायोजन (Accommodation) कहलाता है । आराम की स्थिति में जब शरीर शिथिल होता है, तो इस स्थिति में आँख का लैस कुछ चपटा-सा बना रहता है ।

Answered by sybiladjei31
2

Answer:

आँख की संरचना एवं कार्य (Structure and Functions of Eye):

मानव अपनी आँखों का उपयोग सबसे अनमोल वस्तु के रूप में करता है, जितना वह अपनी आँख के लिए संवेदनशील होता है, उतना शायद किसी अन्य अंग के प्रति नहीं होता क्योंकि सभी देखने से जुड़े अनुभव मनुष्य को आँख के द्वारा ही होते हैं ।

मनुष्य की नेत्र की संरचना कैमरे की भांति कार्य करती है । आँख के गोलक का औसत व्यास 25 मिमी तथा भार 7 ग्राम के लगभग होता है । मनुष्य के चेहरे पर नाक के ऊपर दोनों ओर ललाट के नीचे दो छिद्र होते हैं, जिनको आँख का कोटर (Orbits) कहा जाता है ।

Explanation:

Was this helpful

Similar questions