Hindi, asked by harshapvs, 1 year ago

funny facts on moon in hindi

Answers

Answered by sriya
1
1. अब तक सिर्फ 12 मनुष्य चाँद पर गए है.
2. चांद धरती के आकार का शिर्फ 27 प्रतीशत
हिस्सा ही है.
3. चाँद का वजन लगभग 81,00,00,00,000(81 अरब)
टन है.
4. पूरा चाँद आधे चाँद से 9 गुना ज्यादा चमकदार
होता है.
5. नील आर्मस्ट्रोग ने चाँद पर जब
अपना पहला कदम रखा तो उससे जो निशान चाँद
की जमीन पर बना वह अब तक है और अगले कुछ
लाखों सालो तक ऐसा ही रहेगा. क्योंकि चांद पर
हवा तो है ही नही जो इसे मिटा दे.
6. जब अंतरिक्ष यात्री एलन सैपर्ड चाँद पर थे
तब उन्होंने एक golf ball को hit
मारा जोकि तकरीबन 800 मीटर दूर तक गई.
7. अगर आप का वजन धरती पर 60 किलो है
तो चाँद की low gravity की वजह से चाँद पर
आपका वजन 10 किलो ही होगा.
8. चाँद पर पड़े काले धब्बों को चीन में चाँद पर मेढ़क कहा जाता है.
9. जब सारे अपोलो अंतरिक्ष यान चाँद से
वापिस आए तब वह कुल मिलाकर 296
चट्टानों के टुकड़े लेकर आए
जिनका द्रव्यमान(वजन) 382 किलो था.
10. चाँद का सिर्फ 59 प्रतीशत
हिस्सा ही धरती से दिखता है.
#shimmers

sriya: do thank or mark as brainliest if helped... :)
Rickey18: I don't think so they are funny facts
sriya: oh........sorry.....but thats all i got friend...
sriya: sorry :(
Rickey18: it's OK Sriya.
sriya: humm :)
Answered by Rickey18
0
Please translate it to hindi.
1. A common believe that in moon their is a old lady, a tulsi plant and two rabbits.
2. Children's are taught to say moon in the name of chanda mama.
3. Children's in US say that there is a motel in moon.
4. Michel Jackson dance is a part of moon walk.
5. Moon has a mirror who reflects the light to earth.
Thanks..
Similar questions