funny riddles in hindi with answers
Answers
गोल है पर गेंद नहीं, पूँछ है पर पशु नहीं, पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते?
Answer:
1) पहेली - ऐसा कौन सा खजाना है जिसे जितना ज्यादा लुटाया जाय, वह उतना ही ज्यादा बढ़ता जाता है?
उत्तर - ज्ञान का खजाना।
2) ऐसा कौन सा फल है जिसके पेट में दांत होते हैं?
उत्तर - अनार
3) छोटे से हैं मटकूदास, कपड़े पहने एक सौ पचास
उत्तर - प्याज
4) मैं सबके पास हूँ। कोई मुझे खो नहीं सकता है। बताओ मैं कौन हूँ?
उत्तर - परछाई
5) ऐसी कौन सी चीज है जो बारिश में चाहें जितनी भीगे, वह कभी गीली नहीं हो सकती है?
उत्तर - पानी
6) ऐसा कौन सा महीना है जिसमें लोग सबसे कम सोते हैं ?
उत्तर - फ़रवरी का महीना।
7) सुरेश अगर रीना का पिता है तो सुरेश, रीना के पिता का क्या है?
उत्तर - ससुर
8) वह कौन सी चीज है जो हमेशा दौड़ती ही है, कभी चलती नहीं?
उत्तर - इंजन
9) मेरा भाई बड़ा शैतान, बैठे नाक पर, पकड़े कान ?
उत्तर - चश्मा
10) अगर प्यास लगे तो पी सकते हैं
भूख लगे तो खा सकते हैं
और अगर ठण्ड लगे तो उसे जला भी सकते हैं
बोलो क्या है वो ?
उत्तर नारियल ( नारियल ही एक ऐसा फल है जिसे पी सकते है , खा सकते है , और उसके अवशेषों को जला भी सकते है )
11) वह कोनसी चीज़ है जिसका रंग काला है
वह उजाले में तो नजर आती है
परन्तु अंधरे में दिखाई नहीं पड़ती
बोलो क्या है वो ?
उत्तर परछाई ( उजाला शरीर से टकराकर परछाई बनती है इसलिए यह अँधेरे में नज़र नहीं आती )
12) कमर बांधे घर में रहती
सुबह-शाम जरूरत है पड़ती
बताओ क्या ?
उत्तर – झाड़ू ( झाड़ू को बंधन बांधकर रखा जाता है और सुबह शाम सफाई के काम आती है )
13) वह कौन सा मुख है जो
सुबह से लेकर शाम तक
आसमान की ओर देखता रहता है।
उत्तर – सूरजमुखी ( यहाँ मुख फूल से जुड़ा है इस फूल का केंद्र ऊपर आसमान की और होता है ,और यह फूल सूरजमुखी के नाम से जाना जाता है। )
14) एक फूल यहां खिला , एक खिला कोलकाता
अजब अजूबा हमने देखा , पत्ते के ऊपर पत्ता।
उत्तर – फूलगोभी ( फूल गोभी ही जो पुरे देश में उगाया जाता है जिसके फूल पर पत्तों की परत चढ़ी होती है )
15) ऐसी क्या चीज है जो आदमी के लिए नुकसानदेह है
किंतु लोग फिर भी उसे पी जाते हैं।
उत्तर – गुस्सा ( गुस्सा व्यक्ति के लिए प्राण घातक होता है किन्तु फिर भी लोग उसे पीकर रह जाते है )
please folow me on brainly app