Future India in hindi
Answers
Answer:
yes, because everyone is know the language hindi
" चलने वाला वाहन कोई नई बात नहीं। यह सहज ही कहीं भी दिख raha hai "
2025 तक चली जाएंगी साढ़े सात करोड़ जॉब्स!
जाहिर है कि जब AI का प्रयोग काम में शुरू हो जायेगा तो ये न केवल प्रोडक्टिविटी बढ़ा देगा, बल्कि गलतियों की संभावना को भी कम कर देगा. ऐसे में कोई भी चाहेगा कि इंसान की बजाए कई सारे काम वो कंप्यूटर और रोबोट से करवाए क्योंकि कंप्यूटर और रोबोट गलतियां नहीं करेंगे. हालांकि हाल ही में वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम ने 'फ्यूचर ऑफ जॉब्स' (नौकरियों का भविष्य) नाम की एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट से सामने आया है कि आने वाले 7 सालों में यानि 2025 तक इंसान का आधे से ज्यादा काम (करीब 52 फीसदी) मशीनें करने लगेंगी. अभी इंसान के टोटल काम का केवल 29 फीसदी मशीनें करती हैं. ऐसे में रिपोर्ट का मानना है कि ऐसे में पूरी दुनिया में 7.5 करोड़ लोगों को अपनी नौकरियां खोनी पड़ेंगी. लेकिन खुशी की बात यह भी है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के आने के बाद से 13.3 करोड़ नई नौकरियां भी आयेंगी. ऐसे में जितनी जॉब जायेंगी उससे 5.8 करोड़ ज्यादा नई नौकरियां भी मार्केट में आ जायेंगी|
इसके अलावा NGO, राजनीतिक दलों और दूसरे ऑर्गनाइजेशन बेस्ड जगहों में भी बढ़ोत्तरी होगी. नए तरह के प्रयोगों के लिए जिम्मेदार लोगों के रोजगार भी बढ़ेंगे. अभी किसी रोजगार में लगे हुए लोगों को अपने आप को री-स्किल और रीट्रेन करने की बहुत जरूरत है क्योंकि अगर वे अपडेट नहीं होंगे और उन्हें नया काम नहीं आता होगा तो उन्हें अपना रोजगार खोना पड़ेगा. इसलिए उन्हें यह सलाह भी दी जाती है कि लगातार होने वाले नए प्रयोगों और खोजों पर वे अपनी नज़र बनाए रखें.
dhanyavad
kripya Karke is jawab ko branliest naam se nawaz de |
@ I could show you how to defeat the night