G
अनुच्छेद लेखन
सच्चा मित्र जीवन के लिए अमूल्य निधि है।
Answers
Answered by
0
Answer:
सच्चा मित्र अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर अपने मित्र को बुराई की राह पर चलने से बचाता है। वह न तो कभी अपने मित्र को कभी भटकने देता है और न ही कभी रास्ता भूलने देता है। वह गिरते हुए मित्र का हाथ थामकर उसे गिरने से बचाता है। परंतु एक अनमोल रत्न की भाँति सच्चे मित्र भी बहुत कम मिलते हैं।
किसी ने सही ही कहा है, "दोस्त परिवार हैं जिन्हें हम चुनते हैं"। जितना महत्वपूर्ण अपनी जिंदगी में परिवार का होना है उतना ही महत्वपूर्ण अपने पास मित्र का होना है। अच्छे दोस्त हर चरण में हमें सहायता, मार्गदर्शन और समर्थन देते हैं। दोस्त हमें भावनात्मक समर्थन देते हैं। वे मुश्किल घड़ी के दौरान हमारी मदद करते हैं और हमें विशेष महसूस कराते हैं। वे लोग धन्य हैं जिनके पास सच्चे दोस्त हैं।
Similar questions