Hindi, asked by ankittiwari798759886, 5 months ago

G
टिहरी बांध के कितने सुरंगों को बंद किया गया था?
अ. दो
ब एक​

Answers

Answered by bhartirathore299
0

Answer:

टिहरी बांध की 2 सुरंग को बंद कर दिया गया

Answered by shishir303
0

टिहरी बांध की कितने सुरंगों को बंद किया गया था?

अ. दो

ब एक​

स तीन

द चार

सही विकल्प है...

तीन और चार

व्याख्या :

टिहरी बांध की तीन से चार सुरंगों को बंद किया गया था। टिहली बांध उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में स्थित बना हुआ एक बांध है। यह बांध 260.5 मीटर ऊंचा बांध है जो उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों को बिजली प्रदान करता है। इस बांध के पानी का इस्तेमाल सिंचाई और पेयजल के लिए भी किया जाता है। टिहरी बांध 1978 में बनना शुरू हुआ था।  2006 में टिहरी बांध से विद्युत परियोजना शुरुआत हुई। कुछ कारणों से इस बांध को की 3 और 4 को बंद कर दिया गया था।

#SPJ2

Learn more...

भाखड़ा बाँध की मुख्य विशेषता लिखिए।

https://brainly.in/question/12915958

टिहरी रहने वाले सभी लोग माटी वाले के ग्राहक क्यों बन जाते थे।

https://brainly.in/question/31522132

Similar questions