G3-HIN-WS 29.pdf
116/
X X
BKG GLOBAL SCHOOL, SANDUR
कक्षा-तीसरी-हिंदी-व संख्या 29 पाठ :- प्यासी मैना
मैना और तोते ने जामुन के पेड़ पर एक कबूतर देखा । मैना ने कबूतर से पूछा, “ कबूतर भाई! हमें
बड़ी प्यास लगी है । पीने के लिए पानी कहाँ मिलेगा ?"
कबूतर
ने
कहा, वह लाल ईटोवाला माकन है न, उसके आँगन में रोज एक औरत कपड़े धोती है | वहाँ
फर्श की दरारों में पानी जमा हो जाता है । चलो, वहीं चलकर पानी पीते हैं।"
मैना, तोता और कबूतर तीनों साथ-साथ उड़ते हुए लाल ईंटोवाले मकान में जा पहुँचे लेकिन कपड़े धोने
वाली जा चुकी थी । फर्श की दरारों में जमा पानी भी सूख गया था । तोता परेशानी में बोला, “ भाई,
अब क्या करें?"
"मुझे तो जोर की प्यास लगी है," मैना ने कहा | कबूतर बोला, “चलो, इधर-उधर उड़कर पानी ढूंढे।"
मैना, तोता और कबूतर तीनों साथ-साथ उड़ चले । कुछ देर बाद वे पीपल के एक पेड़ पर उतरे | वहाँ
बहुत सारी गौरैयाँ बैठी थीं । वे सब खूब मजे से चहचहा रही थीं-'चिरर......... चरर...... चिर्र.........."
प्रश्न १ पाठ में से नए शब्द दिए गए है समझिए और पढ़िए ।
१ फर्श
२ ईंटोवाले
३ ऑगन
४ मकान
६चहचहा
५ गौरैयाँ
प्रश्न २ नीचे दिए गए पक्षियों में कोई भी दो पक्षी के चित्र निकलकर रंग भरकर नाम लिखिए |
कबूतर, मैना, तोता, गरिया
Answers
Answered by
0
Answer:
YOU CAN PASTE PHOTOS OF PIGEON AND PARROT
YOU CAN EASILY DO IT
Similar questions
Hindi,
3 months ago
English,
3 months ago
English,
3 months ago
Business Studies,
8 months ago
Computer Science,
8 months ago