ग.
26 मार्च को पैरिच पहुँचते ही लेखिका को कौन सा दुःख भरा समाचार मिला।
(A) बर्फ से रास्ता बंद होने का
(B) अभियान स्थगित होने का
C) शेरपा कली के घायल होने का
(D) एक शेरपा कली की मत्य का
a
Ob
O
C
Od
Answers
सही जवाब है...
(D) एक शेरपा कुली की मृत्यु का
► 26 मार्च को पैरिच पहुँचते ही लेखिका बछेंद्री पाल को एक शेरपा कुली की मृत्यु और चार कुलियों के घायल होने का दुःख भरा समाचार मिला।
स्पष्टीकरण:
‘एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा’ पाठ में लेखिका बछेंद्री पाल जब 26 मार्च को पैरिच पहुंची तो लेखिका को अपने अभियान दल के एक कुली की मृत्यु तथा चार कुलियों के घायल होने का दुःखद समाचार मिला। इस दुःखद समाचार के कारण अभियान दलों के सदस्यों चेहरे पर अवसाद छाया था तब अभियान दल के नेता कर्नल खुल्लर ने सभी सदस्यों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि एवरेस्ट जैसे महान अभियान में खतरों की संभावनाएं सामान्य हैं और कभी-कभी ऐसी मृत्यु आदि जैसे दुर्घटनाएं हो ही जाती है, इसलिए इन सभी को सहज भाव से स्वीकार करना चाहिए। एवरेस्ट शिखर की चढ़ाई करना एक जोखिम भरा कार्य है और इस अपने कार्य में दुर्घटना की संभावना सामान्य है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
‘एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
तेनजिंग ने लेखिका की तारीफ़ में क्या कहा?
https://brainly.in/question/11755055
═══════════════════════════════════════════
लेखिका को किसके साथ चढ़ाई करनी थी?
https://brainly.in/question/12489172
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
option d
is the correct answer
Explanation: