(ग) आशय स्पष्ट कीजिए-
किस तरह कुल की बड़ाई काम दे,
जो किसी में हो बड़प्पन की कसर।।
Answers
Answered by
13
यह पद्यांश कविता फूल और कांटे से लिया गया है. इस पद्यांश में कवि फूल और कांटे के बीच का अंतर बताना चाह रहा है उसने लिखा है कि फूल और कांटे दोनों ही एक ही पौधे पर उगते हैं पर फूल लोगों को बहुत अच्छे लगते हैं और कांटे बहुत खराब और इसीलिए कुल कांटो के काम नहीं आता है अर्थात हमारा स्वभाव लोगों को हमारे कुल से नहीं बल्कि हमारे कर्मों से पसंद आता है.
Hope it will help you!!
Answered by
1
Hope it helps u.
Thanks.
Attachments:
Similar questions