Hindi, asked by chiku5pradhan, 7 months ago

ग. 'आत्मनिर्भरता' से आप क्या समझते हैं ?​

Answers

Answered by minzz1989
21

Answer:

आत्मनिर्भरता वो सुख है जो किसी पर आश्रित होने पर किसी भी सुख सुविधा में नही है। हम किसी पर आश्रित होते है तो कहीं न कहीं किसी के एहसान के नीचे दबते चले जाते है और एक दिन ऐसा समय आता है एहसान करने वाला इंसान भी कोई न कोई कीमत जरूर लगाता है एहसान की ।

Explanation:

Hope it helps

Answered by divyasreeramireddy
14

Answer: 'आत्मनिर्भरता' का अर्थ है-अपने ऊपर निर्भर रहना, जो व्यक्ति दूसरे के मुँह को नहीं ताकते वे ही आत्मनिर्भर होते हैं। वस्तुतः आत्मविश्वास के बल पर कार्य करते रहना आत्मनिर्भरता है। आत्मनिर्भरता का अर्थ है-समाज, निज तथा राष्ट्र की आवश्यकताओं की पूर्ति करना। व्यक्ति, समाज तथा राष्ट्र में आत्मविश्वास की भावना, आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।

hope it helps you

Mark me as brain list

Similar questions