Hindi, asked by vsumit2013, 2 months ago

( ग ) आदर्श निबंध की कोई तीन विशेषताएँ लिखिए ।​

Answers

Answered by bhatiamona
15

( ग ) आदर्श निबंध की कोई तीन विशेषताएँ लिखिए ।​

आदर्श निबंध लिखते समय हमें बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए |एक आदर्श निबंध तभी बनता है , जब निबंध में सभी बिंदु लिखे जाती है |

आदर्श निबंध लिखने के लिए शीर्षक लिखना जरूरी होता है |

(1) भूमिका

(2) विषय

(3) उपसंहार

निबन्ध की तीन मुख विशेषताएँ

निबंध की भाषा सरल होनी चाहिए |

निबंध में विचारों में परस्पर सुसंगतता होनी चाहिए |

निबंध में विषय से सम्बंधित सभी पहलुओं के बारे में लिखा होना चाहिए |  

वर्तनी शुद्ध और विराम चिन्हों का उचित प्रयोग किया जाना चाहिए |

Similar questions