Hindi, asked by jainvarsha938, 6 months ago

(ग) 'अक्षि' शब्द है-
(i) विदेशी
(ii) तत्सम
(iii) तद्भव

please tell the correct answer. And I will mark the brainlist answer. ​

Answers

Answered by rohan0204
1

Explanation:

तत्सम (तत् + सम = उसके समान) आधुनिक भारतीय भाषाओं में प्रयुक्त ऐसे शब्द जिनको संस्कृत से बिना कोई रूप बदले ले लिया गया है। हिन्दी, बांग्ला, कोंकणी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, तेलुगू कन्नड, मलयालम, सिंहल आदि में बहुत से शब्द संस्कृत से सीधे ले लिए गये हैं क्योंकि इनमें से कई भाषाएँ संस्कृत से जन्मी हैं।

नोट:- गुजराती,बंगला,मराठी आदि से हिंदी में आए शब्द विदेशज की श्रेणी में ही आयेंगे।

तत्सम शब्दों में समय और परिस्थियों के कारण कुछ परिवर्तन होने से जो शब्द बने हैं उन्हें तद्भव (तत् + भव = उससे उत्पन्न) कहते हैं। भारतीय भाषाओं में तत्सम और तद्भव शब्दों का बाहुल्य है। इसके अलावा इन भाषाओं के कुछ शब्द 'देशज' और अन्य कुछ 'विदेशी' हैं

हिंदी में सभी क्रियापद व सर्वनाम तद्भव हैं। सभी त Taद्भव शब्दों का तत्सम रूप होना अवश्यंभावी है।यह एक संस्कृत कि मुख भासा कि तरह् है. संसकृत कि बोली भी कहते है.

Answered by harshapandey
2

Answer:

विदेशी

Explanation:

wideshi is right ans

Similar questions