(ग) अमीरुद्दीन के माता-पिता कौन थे?
Answers
Answered by
2
मिट्ठन खान
माता
पैगम्बर खान
पिता
hope you understand
plz mark as brainliest
Answered by
1
अमीरुद्दीन के माता-पिता
अमीरुद्दीन के माता-पिता पैगम्बर खान थे|
अमीरुद्दीन के माता पिता उस्ताद पैगंबर बख्शखाँ और मिट्ठनबाई थे। उस्ताद पैगंबर बख्शखाँ डुमरावँ गाँव के निवासी थे और अमीरुद्दीन अर्थात उस्ताद बिस्मिल्लाह खान उनके छोटे पुत्र थे। अमीरुद्दीन उर्फ बिस्मिल्लाह खान की माता का नाम मिट्ठन बाई था।
उस्ताद बिस्मिल्लाह खान भारत के प्रसिद्ध शहनाई वादक रहे हैं, जिन्होंने भारत में शहनाई वादन की कला ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उस्ताद बिस्मिल्लाह खां को अनेक सम्मानों से नवाजा जा चुका है। उन्हें भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।
Similar questions