( ग ) अपने जन्मदिन पर मित्र को आमंत्रित करते हुए पत्र ?
Answers
Answered by
1
Answer:
Apne Dost (mitra) ko (janamdin) birthday par invitation dene ke liye patra Hindi mein – मित्र को जन्मदिन पर पत्र
______ ( अपना पता )
दिनांक: ___ ( उस दिन का )
प्रिय मित्र / सखी;
सप्रेम नमस्ते।
यहाँ सब कुशल मंगल है और आशा करता/करती हूँ के वहाँ भी सब कुशल होगा!
आशा करता/करती हूँ की तुम्हें याद होगा कि मेरा जन्मदिन ______ ( दिनांक ) को मनाया जाता है | इस बार परिवार के बड़ों ने यह निश्चय किया है के इस अवसर पर बड़े समारोह का आयोजन किया जाए। सामरोह में मनोरंजन और रात्रिभोज का भी प्रबन्ध है। मेरी हार्दिक इच्छा है कि इस अवसर पर तुम भी हमारे बीच उपस्थित रहो | समारोह हमारे घर पर समय ______ ( सामरोह का समय ) बजे से है | आशा करता / करती हूँ, तुम अवसर पर हमारे साथ सम्मिलित होगी / होगे | परिवार के समस्त बड़ों को चरण स्पर्श एवं छोटों को प्यार।
Similar questions