( ग ) अपने जन्मदिन पर मित्र को आमंत्रित करते हुए पत्र ?
please give me answer fast fast ok.
Answers
Answer:
Apne Dost (mitra) ko (janamdin) birthday par invitation dene ke liye patra Hindi mein – मित्र को जन्मदिन पर पत्र
______ ( अपना पता )
दिनांक: ___ ( उस दिन का )
प्रिय मित्र / सखी;
सप्रेम नमस्ते।
यहाँ सब कुशल मंगल है और आशा करता/करती हूँ के वहाँ भी सब कुशल होगा!
आशा करता/करती हूँ की तुम्हें याद होगा कि मेरा जन्मदिन ______ ( दिनांक ) को मनाया जाता है | इस बार परिवार के बड़ों ने यह निश्चय किया है के इस अवसर पर बड़े समारोह का आयोजन किया जाए। सामरोह में मनोरंजन और रात्रिभोज का भी प्रबन्ध है। मेरी हार्दिक इच्छा है कि इस अवसर पर तुम भी हमारे बीच उपस्थित रहो | समारोह हमारे घर पर समय ______ ( सामरोह का समय ) बजे से है | आशा करता / करती हूँ, तुम अवसर पर हमारे साथ सम्मिलित होगी / होगे | परिवार के समस्त बड़ों को चरण स्पर्श एवं छोटों को प्यार।
दिनांक : 15 अगस्त 2019
प्रिय मित्र मुरगेश ,
सप्रेम नमस्ते। आगामी 25 अगस्त को मेरा जन्म - दिवस है। इस बार मेरा जन्म - दिवस कुछ विशेष तरीके से मनाने का परिवार वालों ने निर्णय किया है। मेरे सभी रिश्तेदारों के अलावा सभी मित्र आ रहे हैं। अतः मेरा तुमसे आग्रह है कि तुम इस अवसर पर जरूर-जरूर आना। न आने का कोई बहाना नहीं बनाना। आशा है, तुम इस आमंत्रण को स्वीकार कर , एक दिन पूर्व जरूर आ जाओगे। मैं तुम्हारा इंतजार करूँगा। शेष सर्व कुशल /
तुम्हारा मित्र,
बसवराज
सेवा में श्री मुरुगेश 36, गाँधी बजार हानगल
.
.
.
.
hope it's helpful for you
please mark me as a brain list
like it and rate it