Science, asked by raj634512, 2 months ago

गुब्बारे को जब फूंक मारते हैं तो कैसी ध्वनि उत्पन्न होती है​

Answers

Answered by ash8425
1

Answer:

गुब्बारे को सुई चुभोने पर वह क्यों तेज आवाज के साथ फटता है?

हम लोग अक्सर जन्मदिन या किसी खास मौके पर आयोजित होने वाले समारोहों में रंगीन गुब्बारे की सजावट देखते हैं, जो देखने में काफी आनन्ददायी होते हैं और हमारी बचपन की यादों को ताजा कराते हैंl पर क्या आपने कभी सोचा है कि क्यों जब गुब्बारे में अचानक सुई चुभोई जाती है तो “पॉप” की ध्वनि पैदा होती है? इस लेख में हम इसके पीछे के कारणों को जानने की कोशिश करेंगेंl

हम लोग अक्सर जन्मदिन या किसी खास मौके पर आयोजित होने वाले समारोहों में रंगीन गुब्बारे की सजावट देखते हैं, जो देखने में काफी आनन्ददायी होते हैं और हमारी बचपन की यादों को ताजा कराते हैंl इन गुब्बारों को देखकर बच्चे काफी उत्साहित होते हैं और वे इसे फोड़कर काफी आनन्दित महसूस करते हैं, जिससे “पॉप” (Pop) की आवाज निकलती हैl

क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? क्यों जब गुब्बारे में अचानक सुई चुभोया जाता है तो “पॉप” की ध्वनि पैदा होती है? जब हम चिप्स या अन्य किसी हवा भरे हुए पैकेट में सुई चुभोते हैं तो यही घटना दोहराई जाती हैl आइए इस लेख में हम इसके पीछे के कारणों को जानने की कोशिश करते हैंl

Explanation:

Similar questions