Hindi, asked by rpooja509, 1 month ago

ग. बाजार में खड़े लोगों के मन में वृद्धा के प्रति घृणा पर अपने विचार प्रकट कीजिए।​

Answers

Answered by singhprateeksha33
6

Answer:

बाजार में खड़े लोग बुढ़िया से इसलिए घृणा कर रहे थे क्योंकि उसके पुत्र की मृत्यु के हुए 1 दिन भी नहीं हुआ था और फिर भी वह बाजार में खरबूजे बेचने आ गई थी।

Explanation:

मेरे विचार से बाजार में खड़े लोगों को घृणा के बजाय बुढ़िया का साथ देना चाहिए था क्योंकि बुढ़िया की भी कुछ परेशानी थी इसलिए ना चाहते हुए भी उसको बाजार में खरबूजे बेचना आना पड़ा। वहां पर लोगों को बुढ़िया की आर्थिक स्थिति से पैदा हुई परेशानी का हल करना चाहिए था। बुढ़िया के जवान बेटे का निधन हो गया था, उसकी बहू बीमार थी और पोते-पोती भूख के मारे तड़प रहे थे इसीलिए वह बाजार में आकर खरबूजे बेच रही थी।

Similar questions