Hindi, asked by alih99, 9 months ago

(ग)
बंधन किसका है?
(i)
स्वर्ण का
(ii) श्रृंखला का
(ii) स्वर्ण श्रृंखला का
(iv) मनुष्य का​

Answers

Answered by bhatiamona
1

इसका सही जवाब है,

(ii) स्वर्ण श्रृंखला का

व्याख्या :

बंधन स्वर्ण श्रृंखला का है। हम पक्षी उन्मुक्त गगन के हैं में कवि कहता है कि स्वर्ण श्रंखला यानि सोने के पिंजरों में कैद हो पक्षी अपनी स्वच्छंद उड़ान गति सब भूल गए हैं। उनके लिए बीते समय के केवल सपने ही रह गए हैं, जब वह पंखों से दूर गगन में स्वच्छंद उड़ान भरते थे और पेड़ों की शाखाओं पर झूले झूलते थे।

Similar questions