Hindi, asked by ravi994593, 8 months ago

ग) बच्चों की फौज से क्या तात्पर्य है ? उन्हें वह परिवार बच्चों की फौज' क्यों लगता है।
त्तर--​

Answers

Answered by bhatiamona
5

ग) बच्चों की फौज से क्या तात्पर्य है ? उन्हें वह परिवार बच्चों की फौज' क्यों लगता है।

यह प्रश्न भीड़ में खोया आदमी से लिया गया है |  

बच्चों की फौज से क्या तात्पर्य यह है  उनके साथ बच्चे थे | इसलिए उन्हें लगता था , उनका परिवार बच्चों की फौज थी | लेखक से छोटे थे , परंतु उनके साथ बच्चे थे | कि बाबु श्यामलाकांत लेखक के मित्र थे | वह बड़े सीधे-सादे , परिश्रमी  , वह स्वभाव से लापरवाह थे | आज के समय में जनसख्याँ कम करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है , ऐसे श्यामलाकांत ने सात बच्चों की फौज खड़ी की थी |

Similar questions