Hindi, asked by Somendutta, 1 month ago

ग) 'बच्चे काम पर जा रहे हैं' नामक कविता में कवि ने किस प्रकार की पीड़ा को व्यक्त किया है तथा इस पीड़ाद
मूल कारण क्या है ?​

Answers

Answered by cutePagal
2

बच्चे काम पर जा रहे हैं नामक कविता में कवि ने इस प्रकार

पीड़ा को व्यक्त किया है _ बच्चों का काम तो खेलने कूदने

पढ़ने लिखने का होता है ना कि बच्चे काम पर जा रहे हैं इसका

कोई भी अर्थ निकलकर नहीं आता है .बच्चे काम पर जा रहे हैं

इसका अर्थ तो यही होगा कि बच्चों के माता-पिता उनको काम

पर भेज रहे हैं क्योंकि उनके माता-पिता बहुत गरीब बेरोजगार

हैं उनके पढ़ाई लिखाई का खर्चा मैं खुद नहीं उठा सकते हैं एक

कुछ लोग बच्चों को काम पर भी इसलिए रख लेते हैं क्योंकि वह

स्वार्थी होते हैं . बच्चे काम पर जा रहे हैं इस पाठ में कभी यह

नहीं कहता है कि बच्चे काम पर जा रहे हैं इसका अर्थ यह है कि

वह पूछना चाहता है कि बच्चे काम पर क्यों जा रहे हैं ? बच्चों

के काम पर जाना एक धर्म संकट के समान है पृथ्वी पर ....

..

✌(◕‿-)✌

Similar questions