Hindi, asked by Mansi4946, 10 months ago

(ग) 'भानुबंस राकेश कलंकू' में कौन-सा अलंकार है?
(2016-587KQ7R)​

Answers

Answered by vijaychauhan748591
11

Explanation:

रूपक अलंकार is the correct answer

Answered by bhatiamona
1

भानुबंस राकेश कलंकू' में कौन-सा अलंकार है?

'भानुबंस राकेश कलंकू' में ‘रूपक अलंकार’ है।

व्याख्या :

भानुबंस राकेस कलंकू  में ‘रूपक अलंकार’ है।

रूपक अलंकार की परिभाषा के अनुसार जब उपमेय पर ही उपमान का आरोपण कर दिया जाए अर्थात उपमेय और उपमान के बीच के भेद को मिटाते हुए दोनों में अभिन्नता दर्शाई जाए, तब वहां पर ‘रूपक अलंकार’ प्रकट होता है।

रूपक अलंकार अर्थालंकारों में से एक अलंकार होता है। यहाँ पर ‘भानुबंस राकेस कलंकू’ में उपमेय और उपमान के बीच कोई भी अंतर प्रदर्शित नहीं किया जाता है।

रूपक अलंकार के कुछ उदाहरण, जैसे,

  • चंद्रिका-चादर
  • राम रतन-धन
Similar questions