Hindi, asked by saeedkhana0786, 3 months ago

गोबर या लाल मिट्टी से घर के आंगन की लिपाई की क्रिया​

Answers

Answered by dev082004
1

Explanation:

usko lipan kehate hai..

Answered by franktheruler
0

गोबर या लाल मिट्टी से घर आंगन की लिपाई की क्रिया लीपना कहलाती है

  • गांव में आज भी घरों के बाहर गोबर से लिपाई की जाती है। घर के आंगन में गाय के गोबर की लिपाई करना शुभ माना जाता है।
  • पुराने जमाने में गांव के बड़े - बूढों का यह मानना था कि गोबर की लिपाई करने से वातावरण शुद्ध रहता है।
  • दीवाली के दिनों में या घर में कोई उत्सव हो तो घर के बाहर गोबर की लिपाई करके , सुखाकर रंगोली बनाई जाती है।
  • शहरों में लोग लिपाई नहीं करते क्योंकि शहरों में अब घर बड़ी बड़ी इमारतों में है व नीचे कॉम्प्लेक्स बने हुए होते है जिनमे स्विमिंग पूल, क्लब हाउस , जिम व पार्क बने हुए होते है, आधुनिकता में गोबर का कोई स्थान नहीं है।
Similar questions