(ग) चिड़ियों द्वारा खेत चुग लिए जाने पर
यदि रखवाला उसकी सुरक्षा की व्यवस्था
करे तो सर्वत्र उपहास का पात्र ही बनेगा
इसमें उपहास का पात्र' का अर्थ है:-
O () हँसी का पात्र
O (ii) कृपा का पात्र
(iii) प्रशंसा का पात्र
O (iv) दया का पात्र
Answers
Answered by
12
हँसी का पात्र answer hoga....
Answered by
3
सही उत्तर है...
O हँसी का पात्र
✎... चिड़ियों द्वारा खेत के लिए जाने पर यदि रखवाला उसकी सुरक्षा की व्यवस्था करें, तो वह सर्वत्र उपहास का पात्र ही बनेगा। यहाँ पर उपहास का पात्र का अर्थ है, हँसी का पात्र।
उपहास का तात्पर्य होता है, हँसी, यानी किसी पर कटाक्ष और व्यंग करते हुए हँसने वाली हँसी को उपहास कहते हैं, जिसको हम सामान्य सरल शब्दों में मजाक कहते हैं। इस तरह उपहास का पात्र बनना यानि हँसी का पात्र बनना।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions