Hindi, asked by kpalsingh2013, 2 months ago

(ग) डराने धमकाने उपदेश देने या दबाव डालने की जगह 'सहजता से किसी को
भी सही राह पर लाया जा सकता है- पाठ के आधार पर तर्क सहित
उत्तर दीजिए।​

Answers

Answered by sanjanakumari54
1

डराने धमकाने उपदेश देने या दबाव डालने की जगह 'सहजता से किसी को

डराने धमकाने उपदेश देने या दबाव डालने की जगह 'सहजता से किसी कोभी सही राह पर लाया जा सकता है क्योंकि लेखिका के अनुसार एक बार उनके घर में चोर घुस आया था। उस पर चोर की ही बदकिस्मती थी कि वह लेखिका की दादी माँ के कमरे में घुस गया। उनकी दादी माँ ने यह जानते हुए भी कि वह चोर है उसको न डराया न धमकाया बल्कि सहजता पूर्वक उसे सुधार दिया। उन्होंने न सिर्फ उसके हाथ का पानी पिया अपितु उसी लोटे से पानी पिलाकर उसे अपना बेटा बना लिया। जिसके परिणामस्वरूप उस चोर ने चोरी करना छोड़कर खेतीबाड़ी कर अपना पूरा जीवनयापन किया।

Similar questions