Hindi, asked by jrupal42266, 11 months ago

(ग) “एक संगठित समाज कृतसंकल्प हो तो ऐसा कुछ भी नहीं जो वह न कर सके ।' 'डायरी का एक
पन्ना' पाठ के संबंध में कहे गए उक्त कथन की उदाहरण सहित पुष्टि कीजिए।​

Answers

Answered by shishir303
2

यह बात बिल्कुल सत्य है कि यदि एक संगठित समाज का कृत-संकल्पित होकर अपने मन में कुछ करने की ठान ले तो कोई भी कार्य ऐसा नहीं है जो वह कर ना सके। कोलकाता में 26 जनवरी 1931 को भी यही हुआ था। जब सारे कोलकाता नगर के वासियों ने कृत संकल्पित होकर सुभाष बाबू के नेतृत्व में चार बजकर चौबीस मिनट पर पार्क में झंडा फहराने का निश्चय किया तो उसे उन्होंने पूरा करके दिखाया। भले ही अंग्रेजों की पुलिस ने भरपूर बल प्रयोग किया और अनेक लोगों की गिरफ्तारी की। चाहे पुरुष हो या महिला सभी पर अमानवीय अत्याचार किए, उसके बावजूद वह भारतीयों के दृढ़ संकल्प को डिगा नहीं सके। यह उस समय का भारतीय समाज ही था जो संगठित होकर अंग्रेजों के विरुद्ध एक लक्ष्य को ओर हो गया और अपने लक्ष्य को भारतीयों ने पूरा करके ही छोड़ा। इसलिए यदि एक संगठित समाज कृत-संकल्प होकर कुछ करने की ठान ले तो कोई भी ऐसा कार्य नहीं जो वह ना कर सके।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

“डायरी का एक पन्ना” इस पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

बहुत से लोग घायल हुए, बहुतों को लॉकअप में डाला गया, स्त्रियाँ जेल गई, फिर भी इस दिन को अपूर्व बताया गया I आपके विचार से यह अपूर्व क्यों है ? 'डायरी का एक पन्ना' पाठ के आधार पर लिखिए

https://brainly.in/question/14564978

═══════════════════════════════════════════

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए − कलकत्ता वासियों के लिए 26 जनवरी 1931 का दिन क्यों महत्वपूर्ण था?

https://brainly.in/question/11375262

═══════════════════════════════════════════

निम्नलिखित वाक्य संरचनाओं को ध्यान से पढ़िए और समझिए कि जाना, रहना और चुकना क्रियाओं प्रयोग किस प्रकार किया गया है। (क) 1. कई मकान सजाए गए थे। 2. कलकत्ते के प्रत्येक भाग में झंडे लगाए गए थे। (ख) 1. बड़े बाजार के प्रायः मकानों पर राष्ट्रीय झंडा फहरा रहा था। 2. कितनी ही लारियाँ शहर में घुमाई जा रही थीं। 3. पुलिस भी अपनी पूरी ताकत से शहर में गश्त देकर प्रदर्शन कर रही थी। (ग) 1, सुभाष बाबू के जुलूस का भार पूर्णोदास पर था, वह प्रबंध कर चुका था। 2. पुलिस कमिश्नर का नोटिस निकल चुका था।

https://brainly.in/question/11375267

═══════════════════════════════════════════

परियोजना कार्य - 'केवल प्रचार में दो हजार रुपया खर्च किया गया था।' तत्कालीन समय को मद्देनजर रखते हुए अनुमान लगाइए कि प्रचार-प्रसार के लिए किन माध्यमों का उपयोग किया गया होगा?

https://brainly.in/question/11375241

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by vipulkashyap12345678
0

Explanation:

डायरी का एक पन्ना. यह उजागर करता है कि एक संगठित समाज कृतसंकल्प हो तो ऐसा कुछ भी नहीं जो वह न कर सके। इसमें 26 जनवरी 1931 को बंगाल में अंग्रेज़ी सरकार के आदेश के विरुद्ध सभा की गई, जुलूस निकाले गए तथा मोनुमेंट के नीचे स्वतंत्रता की प्रतिज्ञा पढ़ी गई।

Similar questions