Social Sciences, asked by keshardanish, 6 months ago

गुफा चित्रकला का प्राचीनतम प्रमाण किस काल का मिला है ?
(a) प्रापापाण
(b) मध्यपाषण
(C) नवपापाण
(d) हडप्पा
सातारी–ो।
F​

Answers

Answered by ichchhabhadoriya2009
3

पुरापाषाण काल में गुफा चित्रकला का प्राचीनतम प्रमाण मिला है |

Answered by ahmadfardeen571
0

Answer:

प्रापापाण काल

Explanation:

प्रापापाण काल (Palaeolithic) प्रौगएतिहासिक युग का वह समय है जब मानव ने पत्थर के औजार बनाना सबसे पहले आरम्भ किया। यह काल आधुनिक काल से 25-20 लाख साल पूर्व से लेकर 12,000 साल पूर्व तक माना जाता है। इस दौरान मानव इतिहास का 99% विकास हुआ।

निम्न पुरा  प्रापापाण  काल में औजार - इस काल का मानव कोर (Core) निर्मित औजारों का प्रयोग करता था जिस पत्थर का औजार बनता था उसके फलक (Flake) उतार कर फेंक दिए जाते थे तथा बीच के हिस्से का ही औजार बनता था। इस काल के बने उपकरणों में चॉपर/चौंपिग औजार, हस्त कुल्हाड़ियो, विदारणी, खुरचमियां इत्यादि प्रमुख थे।

#SPJ3

Similar questions