ग. फीडबैक किसे कहते हैं?
Answers
Answer:
here's the answer please mark as brainliest and follow me
Explanation:
फीडबैक का अर्थ: हमारे बारे में दूसरों का आकलन। फीडबैक हमें ताकत देता है कि यदि हम सही रास्ते पर न हों तो उसमें सुधार ला सकें। यह जानकारी अमूल्य होती है, इसलिए इसका बेहतर सदुपयोग दिया जा सकता है। हम आजीवन सजग या असजग भाव से, लोगों से अपने व काम के बारे में राय लेते ही रहते हैं।
फीडबैक देते समय आप केवल उसी परिस्थिति की बात करें, जिसका आपने अवलोकन किया है। इस दौरान पिछली बार हुई चर्चा का सारांश जरूर साझा करें। शिक्षक की किसी अन्य से तुलना न करें। फीडबैक की चर्चा तथ्य आधारित हो, इसका ध्यान रखना जरूरी है।
Answer:
फीडबैक का अर्थ: हमारे बारे में दूसरों का आकलन। फीडबैक हमें ताकत देता है कि यदि हम सही रास्ते पर न हों तो उसमें सुधार ला सकें। यह जानकारी अमूल्य होती है, इसलिए इसका बेहतर सदुपयोग दिया जा सकता है। हम आजीवन सजग या असजग भाव से, लोगों से अपने व काम के बारे में राय लेते ही रहते हैं।