Economy, asked by mm1592660, 4 months ago

गिफिन वस्तुएं किसे कहते हैं उदाहरण सहित समझाइए​

Answers

Answered by Anonymous
2

गिफिन वस्तुएं वह है जिन पर सामान्यता मांग का नियम लागू नहीं होता मतलब वस्तु की कीमत बढ़ने पर उसकी मांग और बढ़ जाती है तथा कीमत कम होने पर मांग घट जाती है इसलिए जब भी गिफिन वस्तु की कीमत में वृद्धि होती है उपभोक्ता दूसरे वस्तुओं के उपयोग को कम करके गिफिन वस्तुओं की मांग बढ़ा देता है जिनकी कीमतों में वृद्धि अक्सर आपदाओं के समय होती है।उदाहरण के तौर पर, 19वीं शताब्दी के आयरिश बटाटा अकाल के दौरान, आलू को गिफ्फेन वस्तु माना जाता था आलू आयरिश आहार में सबसे बड़ा स्टेपल थे, इसलिए कीमत बढ़ने के कारण आय पर बड़ा प्रभाव पड़ा।

Hope it will help you ✌✌

Similar questions