Hindi, asked by abhinaw760, 10 months ago

गुंगा बचाओ अलभयान par paragraph ​

Answers

Answered by tripathiradha768
1

Explanation:

गंगा सफाई अभियान पर निबंध | Ganga Safai Abhiyan Essay In Hindi: गंगा एक भारत की पवित्र एवं सबसे लंबी नदी ही नही, हिन्दू धर्म के लोग गंगा नदी को माँ का दर्जा देते हैं. जिस तरह माँ लालन पोषण कर अपनी संतानों का पेट भरने का कार्य करती हैं. ठीक वैसे ही निस्वार्थ भाव से आदि अनादी काल से गंगा मैया हम सबका पालन पोषण कर रही हैं, हमें पीने का स्वच्छ हिमालयी जल, सिंचाई का पानी ही नही देती मृत्यु के बाद आत्मा की शान्ति के लिए हमारी अस्थियों को अपने संग ले जाती हैं. गंगा नदी में प्रदूषण (ganga river pollution) के कारण आज इसका स्वरूप बदला सा नजर आता हैं. स्वच्छ गंगा परियोजना | नमामि गंगे योजना (clean ganga) के जरिये माँ स्वरूप गंगा को स्वच्छ करने का प्रयत्न चल रहा हैं. Essay On Ganga Safai Abhiyan में हम स्टूडेंट्स के लिए गंगा नदी सफाई अभियान पर निबंध लेकर आए हैं.

गंगा सफाई अभियान पर निबंध | Ganga Safai Abhiyan Essay In Hindiगंगा सफाई अभियान पर निबंध | Ganga Safai Abhiyan Essay In Hindi

ganga river pollution, how to save ganga, how to clean ganga, ganga safai abhiyan in hindi, essay on ganga river in english: सभी जानते है कि मनुष्यमात्र, जीवों एवं वृक्ष वनस्पतियों के लिए जल का महत्व कितना अधिक हैं. हमारी काया भी जल से बनी हैं और जल की पूर्ति निरंतर होती रहे, हम बराबर इसका ध्यान रखते हैं. भारत बड़ा गौरवशाली देश हैं कि यहाँ पूरब से पश्चिम एवं पश्चिम से पूर्व, उत्तर से दक्षिण निरंतर सरिताएं प्रवाहित होती रहती हैं.

Similar questions