गंगा छात्रावास के अधीक्षक को अनुराधा की ओर से पत्र लिखकर छात्रावास की भोजनशाला के निरंतर गिरते स्तर की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कीजिए |
Answers
गंगा छात्रावास के अधीक्षक को अनुराधा की ओर से पत्र लिखकर छात्रावास की भोजनशाला के निरंतर गिरते स्तर की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कीजिए |
सेवा में ,
मुख्य अधीक्षक,
गंगा छात्रावास,
दिनांक-3-09-2021,
विषय : छात्रावास में अच्छा भोजन ना मिलने की जानकारी देते हुए मुख्य अधीक्षक को एक शिकायत पत्र
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मेरा नाम रोहित है | मैं छात्रावास में रहता हूँ | मैं आपका ध्यान छात्रावास छात्रावास की भोजनशाला के निरंतर गिरते स्तर की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ | छात्रावास में अच्छा भोजन न मिलने के बारे में सूचित करना चाहता हूँ|
हमें छात्रावास में अच्छा भोजन नहीं मिलता है | कई बार तो यह रात खाना ही दे देते है| कई बार बहुत नमक तेज़ डाले देते है | हम यह खाना खाने से बीमार होते है | मेरी आप से प्रार्थना है की आप विषय में कार्यवाही करें और हमें शुद्ध खाना दिया जाए | आप की महान कृपया होगी |
धन्यवाद |
आपका आज्ञाकारी शिष्य.
रोहित दसवीं (बी)
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/12997518
किसी प्रमुख दैनिक समाचार-पत्र के संपादक को गाँवों में चिकित्सा-सुविधाओं के अभाव का उल्लेख करते हुए एक विशेष चिकित्सा-सुविधाओं वाला अस्पताल खोलने का सुझाव प्रकाशित करने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखिए।