Hindi, asked by debdharmajhi, 7 months ago

गंग के जन्म की कहना​

Answers

Answered by shristipal
1

Answer:

यह भी कहा जाता है कि गंगा का जन्म ब्रह्मा के कमंडल से हुआ था। ... भगवान विष्णु के अंगूठे से गंगा प्रकट हुई अतः उसे विष्णुपदी कहां जाता है। एक अन्य कथा के अनुसार गंगा पर्वतों के राजा हिमवान और उनकी पत्नी मीना की पुत्री हैं, इस प्रकार वे देवी पार्वती की बहन भी हैं। कुछ जगहों पर उन्हें ब्रह्मा के कुल का बताया गया है।

Answered by bholareikwar6
0

गंगा की जब शादी हुई तो उसने अपने पति से एक शर्त रखी कि जब तक मैं आपके पास रहूंगी जब तक आप मेरी बात सुन आओगे जिस दिन आपने मेरी बात नहीं सुनी उस दिन मैं आपको छोड़ कर चली जाऊंगी आगे ऐसे ही बढ़ता रहा और गंगा के पुत्र पहला पुत्र हुआ उसने उसको नदी में बहा दिया लेकिन राजा ने कुछ नहीं कहा ऐसे ही दूसरा पुत्र हुआ फिर से उसने नदी में बहा दिया तीसरा पुत्र चौथा पुत्र पांचवां पुत्र छोटा पुत्र सातवां पुत्र हुआ तब सातवें पुत्र में राजा ने उससे पूछा कैसी मां हो जब अपने ही बच्चे को नदी में डाल देती हो तभी राजा को गंगा की बात याद आ गई कि जिस दिन आप मेरी बात नहीं मानोगे उस दिन आपको छोड़ कर चली जाऊंगी गंगा के पुत्र का नाम देव व्रत था और उनका नाम भीष्म पितामह अभी था

Similar questions