Hindi, asked by jyotisharma10, 8 months ago

गंगा ' कौन -सी संज्ञा है ?

व्यक्तिवाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा
समुदायवाचक संज्ञा​

Answers

Answered by shishir303
7

सही जवाब है...

O व्यक्तिवाचक संज्ञा

► ‘गंगा’ एक व्यक्तिवाचक संज्ञा का प्रकार है।

स्पष्टीकरण:

व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा के अनुसार वो संज्ञा जिससे किसी व्यक्ति विशेष, स्थान विशेष या वस्तु के नाम का बोध होता हो, व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाती है। ऊपर दिये गया शब्द गंगा एक नदी का नाम का नाम है, जो कि एक स्थान विशेष का बोध कराता है, इसलिये ये एक व्यक्तिवाचक संज्ञा हुई।

किसी व्यक्ति, वस्तु, जाति, स्थान के नाम का बोध कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं।  

संज्ञा के पाँच भेद होते हैं....  

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा  
  • भाववाचक संज्ञा  
  • जातिवाचक संज्ञा  
  • द्रव्यवाचक संज्ञा  
  • समूहवाचक संज्ञा

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए (मौखिक अभिव्यक्ति)-

(क) दिवाकर मेरा बचपन का मित्र है।' वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा शब्दों को पहचानिए और उनके भेद भी बताइए।

(ख) एक ऐसा वाक्य बताइए जिसमें व्यक्तिवाचक संज्ञा का प्रयोग जातिवाचक संज्ञा के रूप में किया गया हो।

(ग) एक ऐसा वाक्य बताइए जिसमें भाववाचक संज्ञा का प्रयोग जातिवाचक संज्ञा के रूप में किया गया हो।

https://brainly.in/question/23124543

═══════════════════════════════════════════

भाववाचक संज्ञा से विशेषण बनाओ।घमंड घमंडी हिम्मत साहस स्वार्थ अत्याचार विद्रोह

https://brainly.in/question/11375232  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by ruma19830
4

व्यक्तिवाचक संज्ञा उत्तर है।

Similar questions