Hindi, asked by khanayan66380, 6 months ago

गंगा पुत्र के लिए गंगा मैया ही जीविका और जीवन है कदम के आधार पर गंगा पुत्रों के जीवन परिवेश पर चर्चा कीजिए answer.

Answers

Answered by rajni6944
1

Answer:

प्रकृति किसी के साथ किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं करती। प्रकृति के जो भी तत्व हैं, जल, वायु, आकाश, मिट्टी, पेड़-पौधे, नदी, पर्वत, झरने, तालाब, समुद्र, खनिज, अनाज, फल, फूल आदि वह सभी तत्व प्रकृति में सबके लिए समान हैं। प्रकृति किसी के साथ धर्म, जाति, लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं करती।

mark as brilliant

Answered by rahulkumar828134
1

Explanation:

गंगापुत्र से आशय माँझी जाति के लोगों से है। इनका जीवन दुःसाहस श्रम और कष्टों से भरा हुआ होता है। प्रत्येक ऋतु की कठिनाइयों को झेलते हुए वे गंगापुत्र गंगा की धारा में आरती के समय तैरते हैं और पूरे घाट का बीसों बार चक्कर लगाते हैं। भक्तगण गंगा माता की प्रसन्नता के लिए मनौतियों के रूप में दोनों में प्रज्ज्वलित दीपक, फूल और कुछ पैसे धारा में बहाते हैं। ये गंगापुत्र दोनों के पैसों को बटोरने के लिए तैरते हुए उसे पकड़ते हैं। पैसे हाथ से उठाकर मुँह में दबाते हैं। फिर वे अन्य दोनों की तरफ लपक पड़ते हैं। उनकी जीविका के साधन ये कुछ थोड़े से पैसे ही हैं। उनकी स्त्रियाँ इन्हीं रेजगारियों से नोटों को बदलकर थोड़ा बहुत उपार्जन कर लेती है।

Similar questions