Hindi, asked by rizwanjan1975, 1 day ago

गंगा स्नान पर 1 पेपर का निबंध।​

Answers

Answered by gadsachin
0

Answer:

हिंदू धर्म में कार्तिक के महीने का खासा महत्‍व होता है. कार्तिक पूर्ण‍िमा इस साल 4 नवंबर को है. सभी 12 पूर्णिमाओं में कार्तिक मास की पूर्णिमा अपना खास स्थान रखती है. इस पूर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा और गंगा स्नान पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.

पौराणिक कथोओं के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही गुरुनानक देव का जन्म हुआ था. इसलिए सिख धर्म में इस दिन को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है.

गंगा स्नान का क्या है महत्व?

- कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है.

- ऐसा माना जाता है कि इस दिन स्नान करने से व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं.

- इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने से पुण्य प्राप्त होता है.

एेसे करें पूजा?

- इस दिन सुर्योदय से पहले गंगा स्नान करके भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए.

- गंगा स्नान के दिन व्रत रखने से विशेष फल मिलता है. व्रत करने के बाद ब्राह्मणों को दान देना चाहिए.

- इस दिन घर में हवन करवाना चाहिए.

- इस दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.

गंगा स्नान करने से क्या हैं फायदे?

- गंगा स्नान करने से व्यक्ति को तेज बल जैसे गुण मिलते हैं.

- गंगा के पवित्र जल से स्नान करने से आयु की वृद्धि होती है.

- हिंदु मान्यताअों के मुताबिक गंगा स्नान करने से आरोग्य गुण मिलते हैं.

Explanation:

Hope its helpful

if its not helpful then pls tell me ,So I can improve my answers

and please mark me as mrainlist if the answer helpful

Similar questions