Hindi, asked by Aadityamourya, 1 year ago

गंगा स्वच्छता अभियान पर निबंध ​

Answers

Answered by ItzSuperBranded03
3

Answer:

जब हम सभी नागरिक यह सोच बना लेंगे कि हमें गंगा के तट पर किसी तरह का कोई भी प्रदूषण नहीं फैलाना है तब ज्यादा समय गंगा के पानी को साफ करने में नहीं लगेगा और हमारे भारत की सबसे पवित्र नदी गंगा स्वच्छ हो जाएगी । गंगा नदी की सफाई करने के लिए तरह तरह की मशीनों का उपयोग किया जा रहा है ।

यह योजना नरेंद्र मोदी जी के द्वारा गंगा नदी को साफ़ एवं स्वच्छ करने के लिए आरम्भ की थी। उन्होंने आपने किये हुए वायदे के अनुसार इस yojana का प्रारम्भ किया। आपको बता दे की यह Kab Shuru Hui Thi. इस योजना को केंद्रीय बजट 2,037 Croro Rs. के साथ वर्ष 2014-15 में स्वच्छ गंगा योजना की शुरुआत की गयी थी। इस Ganga Conservation Mission के दौरान इस नमामि गंगे योजना पर बहुत बजट का खर्च किया गया था। जिसके चलते Ganga River को साफ और स्वच्छ बनाया जा सके

शायद यह आपकी मदद करेगा

Similar questions