(ग) गोधूलि बेला में कुंइयों पर मेला-सा क्यों लग जाता है ?
Answers
¿ गोधूलि बेला में कुंइयों पर मेला-सा क्यों लग जाता है ?
✎... गोधूलि बेला में कुइंयों के आसपास मेला इसलिए लग जाता है, क्योंकि गोधूलि की बेला में पानी लेने के लिए पुरुष और स्त्रियों का जमावड़ा हो जाता है। गोधूलि बेला से पहले कुइयों आसपास वीरानी छाई रहती है, परंतु जैसे ही गोधूलि बेला आती है, यहाँ पर कुइयों से पानी लेने के लिए स्त्री-पुरुषों का मेला सा लग जाता है। कुइयों के मुंह पर लगी घिरनियों के घूमने का धीमा-मधुर संगीत वातावरण में गूँजने लगता है। पानी लेने के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है और वहां पर मेला सा लग जाता है। जब सब लोग पानी ले ले लेते हैं तब कुइयों को अगले दिन के लिए बंद कर दिया जाता है। अगले दिन गोधूलि बेला के समय फिर वही स्थिति बन जाती है। इस तरह कुइयां सामाजिक समरसता और मेम-मिलाप का प्रतीक स्थल बनती हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○