Hindi, asked by Fuster, 1 year ago

गंगाधर का समास विग्रह और समास का नाम?

Answers

Answered by MsPRENCY
12
नमस्ते!

==============================

समास विग्रह = गंगा को धारण किया है जिसने।
समास = तत्पुरूष समास।

=====================

धन्यवाद ।

☺☺☺

Fuster: thanks deor
MsPRENCY: Mah pleasure...☺
Fuster: Ohh... Btw follow done follow me back
Answered by vikasbarman272
0

गंगाधर का समास विग्रह : गंगा को धारण किया है जिसने

समास का नाम : बहुव्रीहि समास

  • बहुव्रीहि समास की परिभाषा - वह समास जिसमें किसी अन्य पद की प्रधानता होती है, बहुव्रीहि समास कहलाता है I इस समास में ऐसे सामासिक पद आते हैं, जो किसी अन्य व्यक्ति या वस्तु की विशेषता को प्रकट करता हो या उनके गुण को दर्शाता हो l
  • दिए गए शब्द गंगाधर में, गंगा को धारण करने वाले भगवान शिव की विशेषता बताई गई है l
  • इस समास में विग्रह करते समय जिसने, जिसको जिसकी ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है l
  • दो या अधिक शब्दों के मेल को समास कहते हैं I
  • समास के भेद
  1. अव्ययीभाव समास
  2. तत्पुरुष समास
  3. कर्मधारय समास
  4. द्विगु समास
  5. द्वंद्व समास
  6. बहुव्रीहि समास

For more questions

https://brainly.in/question/1671878

https://brainly.in/question/5106466

#SPJ3

Similar questions