गागर में सागर भरने वाले कवि के रूप में किसे जाना जाता
‘प्रेम के पीर' के कवि किसे कहा जाता है ?
ii) उत्तर छायावाद का प्रारम्भ कब से हुआ ?
iii)) ‘लोकायतन' किसकी रचना है ?
iv) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा सम्पादित पत्रिका का नाम।
) पुनर्जागरण काल किसे कहते हैं ?
vi) हालावाद के प्रवर्तक का नाम ।
vii) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के किसी एक प्रमुख ग्रंथ का नाम।
viii) नई कविता के प्रवर्तक का नाम लिखिए।
Answers
कृपया संलग्न चित्र देखें।
गागर में सागर भरने वाले कवि के रूप में
किसे जाना जाता है ?
' बिहारी लाल ' को ' गागर में सागर भरने
वाले कवि ' के रूप में जाना जाता है ।
‘प्रेम के पीर' के कवि किसे कहा जाता है?
' घनानंद ' : ' प्रेम के पीर ' कवि ।
वैसे तो , जायसी को भी प्रेम के पीर कवि
कहते है ।
उत्तर छायावाद का प्रारम्भ कब से हुआ ?
विद्वानों के मत के अनुसार 1930 को ,
उत्तर छायावाद का प्रारंभ हुआ ।
‘लोकायतन' किसकी रचना है ?
सुमित्रानन्दन पंत जी की रचना
'लोकायतन' है ।
आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा
सम्पादित पत्रिका का नाम ?
' विश्वभारती ' : आचार्य हजारी प्रसाद
द्विवेदी द्वारा सम्पादित पत्रिका
पुनर्जागरण काल किसे कहते हैं ?
भारतेंदु काल ( आधुनिक काल का
प्रारंभिक काल )
हालावाद के प्रवर्तक का नाम ।
हरिवंश राय बच्चन ।
आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के किसी एक
प्रमुख ग्रंथ का नाम।
उनकी अनेक रचनाएं है :-
- भ्रमरगीत सार
- चिंतामणि
- हिंदी साहित्य का इतिहास
नई कविता के प्रवर्तक का नाम लिखिए।
सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ( अर्थात्
अज्ञेय )