Hindi, asked by priyanka93123, 5 months ago

(ग) घर की याद' कविता में पिता के व्यक्तित्व की किन विशेषताओं को उकेरा गया है।​

Answers

Answered by newsingh409
12

Answer:

this is your answer.

Explanation:

hope it help you.

Attachments:
Answered by Anonymous
26

" घर की याद " कविता में पिता के व्यक्तित्व की निम्नलिखित विशेषताओं को उकेरा गया है।

•लेखक के पिता की आयु बढ़ रही थी परन्तु फिर भी उनमें ऊर्जा थी, वे इस उम्र में भी दौड़ लगा सकते है।

• वे खिलखिलाकर हँसते हैं। उनकी वाणी में बादलों जैसी गर्जन और काम में तूफान जैसी तेजी है।

•उनके सामने शेर या मौत भी आ जाए तो वे घबराएँ नहीं।

•कवि के पिता बड़े उदार हृदय, सरल, भोले, सहृदय और देशभक्त हैं।

• वे अपने परिवार से विशेष स्नेह रखते हैं। उन्हीं की प्रेरणा से ही कवि स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े। इस प्रकार कवि के पिता को बुढ़ापा छू भी नहीं पाया है।

Similar questions