Geography, asked by prasantadutta3080, 1 year ago

‘गेहूं का मामा’ किसे कहते हैं ?
A) फेलेरिस माइनर
B) हजार दाना
C) विसखपरा
D) निम्न से कोई नही

Answers

Answered by Anonymous
1

Hey mate your answer is:

nimn Mn se koi nahi

Answered by subhashnidevi4878
1

Answer: Correct option is (A)

गेहूं का मामा ''फेलेरिस माइनर'' को कहा जाता है

Explanation:

गेहूं का मामा ''फेलेरिस माइनर'' को कहा जाता है

विश्व भर में, भोजन के लिए उगाई जाने वाली फसलों मे मक्का के बाद गेहूं दूसरी सबसे ज्यादा उगाई जाने वाले फसल है, धान का स्थान गेहूं के ठीक बाद तीसरे स्थान पर आता है। गेहूं के दाने और दानों को पीस कर प्राप्त हुआ आटा रोटी, ब्रेड, कुकीज, केक, दलिया, पास्ता, रस, सिवईं, नूडल्स आदि बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है। गेहूं की एक सीमित मात्रा मे पशुओं के चारे के रूप में प्रयोग किया जाता है।

हालांकि दुनिया भर मे आहार प्रोटीन और खाद्य आपूर्ति का अधिकांश गेहूं द्वारा पूरा किया जाता है, लेकिन गेहूं मे पाये जाने वाले एक प्रोटीन ग्लूटेन के कारण विश्व का 100 से 200 लोगों में से एक व्यक्ति पेट के रोगों से ग्रस्त है जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली की इस प्रोटीन के प्रति हुई प्रतिक्रिया का परिणाम है।

Similar questions