गृह कार्य:-
1.सुभाष चंद्र बोस के बारे में लिखना है |
2.अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में अपने दोस्त/सहेली को निमंत्रण पत्र लिखना है |
Answers
Answered by
0
Answer:
1. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी सन् 1897 को ओड़िशा के कटक शहर में हिन्दू कायस्थ परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और माँ का नाम प्रभावती था। जानकीनाथ बोस कटक शहर के मशहूर वकील थे। पहले वे सरकारी वकील थे मगर बाद में उन्होंने निजी प्रैक्टिस शुरू कर दी थी।
2.
बी – 618 ए
लोहिया नगर,
गाजियाबाद।
दिनांक – 3. 7. 2017
प्रिय वंदना,
सप्रेम नमस्ते।
तुम्हें यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता होगी कि मैं गत वर्षो की तरह अपना जन्म दिवस 25 जुलाई को मना रही हूँ। इस अवसर पर मैंने अपनी सभी सखियों को आमंत्रित किया है। मैं तुम्हें भी सस्नेह निमंत्रण भेज रही हूँ, आशा है तुम निराश नहीं करोगी अपितु इस खुशी के अवसर पर आकर इस शाम को रंगीन बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दोगी। तुम्हारे न आने पर यह शाम मुझे अधूरी-सी लगेगी।
तुम्हारी सखी,
मीनू
Similar questions